ओबामा ने झाड़ा 'नौकरी' से पल्‍ला

शनिवार, 5 मई 2012 (11:11 IST)
FILE
अमेरिकी राष्ट्रपति ने नौकरियों पर श्रम विभाग की निराशाजनक रिपोर्ट से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि वह कांग्रेस पर रोजगार सृजन के लिए ‘कॉमन सेंस’ उपाय पारित करने के लिए दबाव डालेंगे।

ओबामा ने इस तथ्य पर ही बल दिया कि बेरोजगारी की दर 8.2 फीसद से घटकर 8.1 फीसद रह गई है और इन सुखिर्यों पर मुंह फेर लिया कि पिछले महीने अर्थव्यवस्था ने केवल 1,15,000 नौकरियां सृजित कीं, जो बाजार की आशा से नीचे है।

उन्होंने वर्जीनिया में एक चुनावी कार्यक्रम में कहा कि महामंदी के बाद से बदतर आर्थिक संकट के बाद अब हमारे व्यापार ने पिछले 26 महीनों में 42 लाख से अधिक नौकरियां तथा पिछले 6 माह में ही 10 लाख से अधिक नौकरियां सृजित कीं।

फिर से राष्ट्रपति बनने के लिए प्रयासरत ओबामा के आधिकारिक प्रचार अभियान शुरू होने पर बेरोजगारी के आंकड़े के बादल मंडराने लगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें