कनाडाई संसद को उड़ाना चाहते थे आतंकी

रविवार, 29 अगस्त 2010 (00:50 IST)
पुलिस ने यहाँ अलकायदा के जिन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और गिरफ्तारियों के लिए देश भर में खोजबीन अभियान जोर शोर से जारी है।

अलकायदा से जुड़े इन संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी से पता चला है कि कनाडा का पार्लियामेंट और मांट्रियल के मेट्रो को बम धमाके से उड़ाने की उनकी साजिश थी।

रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस के पूर्व शीर्ष अधिकारी मिशेल जूने कातसूया ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकवादी प्रमुख स्थानों पर हमला करना चाहते थे जिससे कनाडा को भारी क्षति होती। गिरफ्तार किए गए लोगों में 30 वर्ष का ईरानी मूल का सरगना हिवा अलीजादेह भी शामिल है।

‘द टोरंटो सन’ ने उनके हवाले से खबर दी है कि ओटावा की सार्वजनिक लाइब्रेरी के कंप्यूटरों का उपयोग कर तीनों सुनियोजित हमले करने की तैयारी में थे, जिसका पर्दाफाश हो गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें