करबला में विस्फोट, 31 शिया मरे

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010 (23:14 IST)
हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मातम के आखिरी दिन करबला पर एक मोर्टार बम हमले में कम से कम 31 शिया जायरीनों की मौत हो गई और ढेर सारे लोग घायल हो गए।

शुक्रवार का यह हमला जियारत के आखिरी दिन अरबाइन पर किया गया, जिसमें लाखों लोग हिस्सा लेते हैं। यह इमाम हुसैन की शहादत की बरसी पर मातम के 40वें दिन होता है।

बम की चपेट में जायरीन आए जो करबला से रवाना हो रहे थे। बगदाद से करीब 110 किलोमीटर दक्षिण में स्थित करबला के मकद्दस शहर में इस बार 10 लाख से ज्यादा जायरीन इकट्ठा हुए।

यह इस हफ्ते जायरीन को निशाना बना कर किया गया तीसरा बड़ा हमला है। जायरीन अरबाइन में हिस्सा लेने के लिए हफ्तों पदयात्रा करते हैं। प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने मृतकों की संख्या बताई। उन्होंने बताया कि 150 लोग घायल हुए।

प्रांतीय गवर्नर अमालहेदीन अल हीर ने बताया कि एक मोर्टार नगर के पूर्वात्तर में खेतों से दागा गया। अल हीर ने कहा कि मैं अल कायदा पर आरोप लगाता हूँ, जिसका समर्थन पूर्व इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की बाथ पार्टी कर रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें