कराची में 600 आत्मघाती हमलावर!

सोमवार, 4 फ़रवरी 2008 (15:31 IST)
पाकिस्तान के कराची शहर में कम से कम 600 आत्मघाती हमलावर मौजूद हैं और बड़ा हमला करने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

अलकायदा से संबद्ध एक प्रतिबंधित संगठन के गिरफ्तार किए गए उग्रवादी कासिम तूरी और दानिश उर्फ तल्हा ने पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी दी।

29 जनवरी को गिरफ्तार किए गए दोनों उग्रवादियों के हवाले से सूत्रों ने बताया कराची में करीब 600 जंदुल्ला उग्रवादी मौजूद हैं। ये उग्रवादी मानसिक रूप से तैयार हैं और इन्हें आत्मघाती हमले करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

सूत्रों ने 'डेली टाइम्स' को बताया कि ज्यादातर आत्मघाती हमलावर इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के पूर्व छात्र हैं। पिछले साल उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए सेना ने लाल मस्जिद में प्रवेश किया था।

उग्रवादियों ने माना कि उन्होंने विदेशी बैंकों में डकैती डाली वहाँ का धन वाना स्थित मुख्यालय भेजा जहाँ से उनकी हथियार विस्फोटक और अन्य जरूरतें पूरी की जाती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें