कास्त्रो का बयान, जल्लाद की भूमिका में थे ओबामा

शनिवार, 5 मई 2012 (11:09 IST)
FILE
फिदेल कास्त्रो ने ओसामा बिन लादेन की मौत के एक साल बाद अलकायदा सरगना की मौत में न्यायाधीश और जल्लाद दोनों की भूमिका निभाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की।

आधिकारिक कम्युनिस्ट पार्टी के समाचार पत्र में लिखे अपने लेख में कास्त्रो ने कहा कि ओबामा अमेरिका के सहयोगी देश पाकिस्तान के अंदर की गई कार्रवाई को सही ठहराने के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी से स्पर्धा कर रहे हैं।

उन्होंने सवाल किया कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति के पास न्यायाधीश के भी अधिकार है? और क्या उन्हें किसी की जान लेने के भी अधिकार है? (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें