कीट्स के प्रेम पत्रों की हुई नीलामी

गुरुवार, 31 मार्च 2011 (11:23 IST)
प्रख्यात कवि जॉन कीट्स द्वारा फैनी ब्राने को लिखे गए एक प्रेम पत्र की नीलामी एक लाख 53 हजार अमेरिकी डॉलर में हुई।

अपनी पड़ोसी को 1820 में लिखे इन प्रेम पत्रों में कीट्स ने खराब स्वास्थ्य के चलते खुद को ‘बेचारा कैदी’ कहा था।

इस प्रेम पत्र के लिखने के एक वर्ष बाद ही तपेदिक से पीड़ित कीट्स की मौत महज 25 वर्ष की आयु में हो गई। ब्राने लंदन के हैंपस्टेड में उनके घर के पास ही रहती थीं। कीट्स को उनके पत्रों के साथ ब्राने ने ही दफनाया।

बॉयरान और पीबी शेली के साथ ही कीट्स भी अंग्रेजी साहित्य के सबसे महान कवियों में से एक माने जाते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें