कुत्ता बाईं ओर पूँछ हिलाए तो...

सोमवार, 1 फ़रवरी 2010 (00:32 IST)
पालतू जानवर रखने वाले लोगों को पता होता है कि जब कुत्ता खुश होता है तो वह पूँछ हिलाता है, लेकिन अब नए शोध से यह बात सामने आई है कि केवल पूँछ हिलाना ही काफी नहीं है बल्कि यह बात भी काफी मायने रखती है कि वह किस दिशा में पूँछ हिला रहा है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि यदि कुत्ता बाईं ओर पूँछ हिला रहा है तो इसका मतलब वह अधिक खुश और दोस्ताना मूड में है।

विक्टोरिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक रोबोट का इस्तेमाल करते हुए पाया कि कुत्तों के पूँछ हिलाने के बहुत अधिक मायने होते हैं, जिनके बारे में आम आदमी को अधिक जानकारी नहीं है। अधिक खुश और दोस्ताना होने पर कुत्ते बाईं ओर पूँछ हिलाते हैं। ‘लेटरैलिटी’ जर्नल में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है।

टीम ने पाँच सौ कुत्तों को अपने शोध में शामिल किया और यह जानने का प्रयास किया कि रोबोट की ओर बढ़ने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होती है। यदि कुत्ता रुक जाता है या हिचकता है तो यह उनमें विश्वास की कमी, शक या डर को दर्शाता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें