क्वेटा आत्मघाती हमला, 26 की मौत

बुधवार, 7 सितम्बर 2011 (20:40 IST)
तालिबान आत्मघाती हमलावरों ने क्वेटा में आज पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष कमांडर के आवास पर हमला कर दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 82 अन्य घायल हो गए।

अर्धसैनिक बल को निशाना बनाकर यह हमला किया गया जिसने हाल ही में अल कायदा के शीर्ष सदस्यों को पकड़ा था।

इस हमले में अर्धसैनिक बल ‘फ्रंटियर कोर’ के उप महानिरीक्षक ब्रिगेडियर खुर्रम शहजाद तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी पत्नी, एक कर्नल और कई अन्य सैनिक मारे गए।

आत्मघाती हमलावरों ने उप महानिरीक्षक के घर के अंदर और चारों ओर विस्फोट के लिए 90 किलोग्राम से अधिक डिटोनेटर का इस्तेमाल किया।

दुनिया टीवी ने स्थानीय पुलिस प्रमुख हामिद शकील के हवाले से बताया कि इस दोहरे आत्मघाती हमले में अब तक 24 शव बरामद किए जा चुके हैं, इस हमले में बिग्रेडियर का आवास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टीवी चैनलों के मुताबिक मलबे में और कई शव दबे हुए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें