चिली सरकार ने स्वीकारी ‘गलती’

सोमवार, 1 मार्च 2010 (11:42 IST)
चिली सरकार ने स्वीकार किया है कि उसने गत सप्ताहांत आए भूकंप के बाद सुनामी के खतरे को शुरुआत में कमतर आँक कर एक गलती की। इससे कई जानें जा सकती थीं।

रिक्टर पैमाने पर 8.8 तीव्रता वाला भूकंप आने और इससे दक्षिणी चिली के तटीय इलाकों के जलमग्न हो जाने के एक दिन बाद रक्षामंत्री फ्रांसिस्को विडाल ने कहा कि इस बारे में एक गलती हुई।

विडाल ने कल कहा कि जबर्दस्त भूकंप के बाद सुनामी चेतावनी जारी न करने में नौसेना के अधिकारियों ने गलती की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें