चीनी लेखक ने गूगल को अदालत में घसीटा

गुरुवार, 27 मई 2010 (17:35 IST)
चीन के एक लेखक ने अपनी एक पुस्तक को अवैध रूप से डिजिटलीकरण करने के लिए सर्च इंजन कंपनी गूगल को बीजिंग की एक अदालत में घसीटा है। गूगल ने यह पुस्तक ऑनलाइन अध्ययन तथा डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध करा दी है।

शंघाई के लेखक वांग शेन ने अपनी किताब ‘एसिड लवर’ को लेकर ॉपीराइट उल्लंघन का दावा ठोका है। शेन छद्म नाम मियाँ-मियाँ से लेखन कर्म करते हैं।

मुआवजे के तौर शेन ने गूगल पर 8900 डॉलर का मुकदमा ठोका है और सार्वजनिक तौर पर माफी माँगने की माँग की है।

शेन के वकील सुन जिंगवेई ने अदालत में कहा कि गूगल बुक्स ने उनके मुवक्किल की किताब को स्कैन किया और इंटरनेट पर सर्फिंग करने वाले लोगों के पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए सुरक्षित कर दिया।

चीनी समाचार पत्र 'चाइना डेली' ने खबर दी है कि वकील ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी कृति को नुकसान पहुँचाने की कोशिश हुई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें