चीन ने किया दूरसंवेदी उपग्रह का प्रक्षेपण

बुधवार, 30 नवंबर 2011 (15:44 IST)
चीन ने बुधवार को अपने उत्तरी प्रांत शांक्शी के तैयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से सफलतापूर्वक दूरसंवेदी उपग्रह का प्रक्षेपण किया।

केन्द्र के मुताबिक, इस उपग्रह ‘याओगान 13’ को आज सुबह दो बज कर 50 मिनट पर लांग मार्च 2सी रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया।

इस उपग्रह का उपयोग वैज्ञानिक प्रयोगों, भूमि संसाधनों का सर्वेक्षण, फसल की पैदावार की निगरानी, प्राकृतिक अपदा में कमी और निवारण करने में किया जाएगा।

लांग मार्च 2 सी रॉकेट को चीन एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन ने तैयार किया है। चीन की योजना है कि वह इस साल के अंत तक अंतरिक्ष में 25 उपग्रह को प्रक्षेपित करे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें