छुट्टियों का मजा ले रहा है ओबामा परिवार

सोमवार, 24 अगस्त 2009 (10:51 IST)
तूफान ‘बिल’ का खतरा खत्म हो जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके परिवार ने मार्था विनीयार्ड में छुट्टियों का लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है।

FILE
राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद ओबामा पहली बार छुट्टी मना रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र द्वारा तूफान की चेतावनी वापस ले लेने के बाद रविवार को ओबामा परिवार ने छुट्टियों का लुत्फ लेना शुरू कर दिया।

मैसाचुसेट्स तट पर स्थित मार्था विनीयार्ड एक छोटा सा द्वीप है, जहाँ ओबामा और उनका परिवार एक सप्ताह तक रहेगा। तूफान के खतरे के चलते एंड्रूज एयरफोर्स बेस से राष्ट्रपति के प्रस्थान करने में कुछ घंटे का विलम्ब हुआ।

ओबामा और उनके परिवार के साथ उनके कुछ मित्र भी द्वीप पहुँचे हैं, जिनमें व्हाइट हाउस के सलाहकार वैलेरी जैरेट और शिकागो के डॉक्टर एरिक व्हाइटकर भी शामिल हैं। ओबामा की बहन माया और उनके पति भी उनके साथ हैं। एक सप्ताह तक ओबामा का कोई सरकारी कार्यक्रम निर्धारित नहीं है।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता बिल बर्टन ने कहा वे मीडियाकर्मियों को आराम देना चाहते हैं। तटों पर कुछ चहलकदमी कीजिए। कोई भी समाचार की ओर नहीं देख रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें