तनाव दूर करती है माँ की आवाज

गुरुवार, 13 मई 2010 (09:18 IST)
क्या आप तनावग्रस्त हैं? क्या आप इस तनाव से मुक्ति पाना चाहते हैं? अगर हां, तो किसी डॉक्टर के पास जाने या कोई गोली लेने के बजाय बस अपना फोन उठाइये और अपनी माँ से कर लीजिए थोड़ी देर तक बात। तनाव हो जाएगा छू मंतर।

जी हाँ, शोधकर्ताओं ने एक नए शोध में पाया है कि माँ की आवाज से तनावग्रस्त नसों को आराम मिलता है और फोन पर बात करना भी एक ‘जादू की झप्पी’ की तरह का प्रभाव डालता है।

डेली मेल की खबरों में कहा गया है कि इस शोध ने साबित किया है कि किसी भी उम्र के व्यक्ति को कैसे उम्र के मुश्किल दौर में माँ की ममता सुकून देती है।

विस्कोंसिन-मैडिसन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने ऑक्सिटोसिन नामक हार्मान पर शोध किया। यह हार्मान यौनक्रिया, यौनाकर्षण, विश्वास और आत्मविश्वास के लिए जिम्मेदार होता है।

‘कडल कैमिकल’ नामक यह द्रव्य प्रसव के दौरान रक्त में मिल जाता है, बाद में माँ के दूध के निर्माण में भी यह प्रयुक्त होता है। साथ ही बच्चे को माँ के दूध में भी इसका असर होता है, जो माँ और बच्चे के संबंध को और अधिक घनिष्ट करने का काम करता है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें