दक्षिण प्रशांत महासागर में गिरा था उपग्रह

बुधवार, 28 सितम्बर 2011 (09:47 IST)
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का नष्ट हो चुका उपग्रह कनाडा में नहीं दक्षिण प्रशांत महासागर में गिरा है जो कि वृहद स्थलीय क्षेत्र से काफी दूर है।

न्यू यूएस एयर फोर्स के अनुमान के मुताबिक, नष्ट हो चुका छह टन वजनी उपग्रह शनिवार को उत्तरी अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी भाग से हजारों किलोमीटर दूर गिरा है। उस स्थल पर उपग्रह को गिरते हुए देखा गया। यह उपग्रह उस जगह पर गिरा है जहां पर महासागर में सुदूरवर्ती द्वीप स्थित हैं।

नासा का कहना है कि नए आंकड़ों से पता चलता है 20 साल पुराने उपग्रह ने ‘अमेरिकन समोना’ के उपर पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किया था। विशेषज्ञों का मानना है कि बस की आकार वाले उपग्रह का मलबा 800 किलोमीटर से अधिक दायरे में बिखरा।

नासा के कक्षीय मलबा के एक वैज्ञानिक मार्क मैटनी ने कहा कि यह सापेक्षिक तौर पर दुनिया का बसावट वाला क्षेत्र नहीं बल्कि सुदूर क्षेत्र है। खतरे के लिहाज से सचमुच एक बेहतर स्थल है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें