नहीं देखा खूनी चंद्रमा, तो अब है मौका...

FILE
15 अप्रैल 2014 को टेक्‍सास के टेलर शहर में पूर्ण चंद्रग्रहण देखने को मिला, जिसमें चंद्रमा पूरी तरह से लाल दिखाई दिया था। आने वाले 18 महीनों में ऐसा नज़ारा 3 बार और दिखाई देने की संभावनाएं हैं।

नासा के मुताबिक आने वाले दिनों में 8 अक्‍टूबर 2015, 4 अप्रैल 2015 और 28 सितंबर 2015 को ऐसा फिर से होने की प्रबल संभावनाएं हैं।

इन तीनों दिनों पूर्ण चंद्रग्रहण की संभावना है, जब चंद्रमा पृथ्‍वी की छाया से होकर गुज़रेगा तो सूर्य की परावर्तित किरणों के कारण वह गहरे नारंगी रंग का दिखाई देगा। यह दृश्‍य पृथ्‍वी से चंद्रमा के रक्‍त रंजित होने जैसा प्रतीत होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें