पत्रकारों के लिए पाकिस्तान खतरनाक

बुधवार, 28 नवंबर 2007 (20:18 IST)
पत्रकारों के लिए इराक और सोमालिया के बाद पाकिस्तान तीसरा सबसे खतरनाक देश है। 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर' ने कहा है कि इस साल की शुरुआत से छह मीडियाकर्मियों की हत्या की गई है।

अंतरराष्ट्रीय वाचडाग ने कहा है कि इस महीने की 23 तारीख को दक्षिणी सिंध के मीरपुर खास में दैनिक जंग के एक संवाददाता जुबैर अहमद मुजाहिद की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मुजाहिद के बड़े भाई के हवाले से कहा गया है कि उसका लेख गरीबों की स्थिति को बयाँ कर रहा था। इसलिए उसकी हत्या कर दी गई है।

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर ने कहा है- हम लोगों ने संघीय और प्रांतीय अधिकारियों से जल्दी ही एक जाँच टीम गठित कर इसकी जाँच कराने की माँग की है। हमने हत्यारों को गिरफ्तार करने तथा हत्या का आदेश देने वाले को भी पकड़ने की माँग की है। मुजाहिद एक समर्पित और निडर पत्रकार थे।

मीरपुर खास प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष के साथ कार में बैठकर वह वापस अपने घर जा रहे थे कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जंग के लिए साप्ताहिक कालम लिखा करते थे, जिसका नाम 'क्राइम एंड पनिशमेंट' था।

वेबदुनिया पर पढ़ें