पशु-पक्षी भी होते हैं 'लेफ्ट' या 'राइट' हेंडेड

रविवार, 2 मई 2010 (12:44 IST)
वैज्ञानिकों का कहना है कि इंसानों की तरह पालतू पशु-पक्षी भी 'लेफ्ट' या 'राइट' हेंडेड हो सकते हैं।

इससे पहले तक वैज्ञानिक मानते रहे हैं कि पशु-पक्षी अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल समान दक्षता से कर सकते हैं। लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय अध्ययनों की एक श्रृंखला से पता चला है कि बिल्ली, कुत्ते, तोते, और यहाँ तक कि मछली समेत कई जीव 'लेफ्ट' या 'राइट' हेंडेड हो सकते हैं।

‘संडे टाइम्स’ के अनुसार, वैज्ञानिकों का कहना है कि पशु-पक्षियों में यह प्रवृत्ति सार्वभौमिक है और इससे उन्हें शिकारियों से बचने, भोजन तलाशने या सहवास के लिए साथी की खोज में मदद मिलती है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह विशेषता सभी जीव जन्तुओं में पाई जाती है। सभी तरह के जीव, वह चाहे स्तनधारी हो, पक्षी या मछली हो, आमतौर पर एक पैर, एक पंजा और एक आँख का ही इस्तेमाल करते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें