पाकिस्तान में ड्रोन हमला, 3 की मौत

शनिवार, 31 अगस्त 2013 (17:18 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र में सीआईए संचालित ड्रोन से शनिवार को कुछ अंतराल के बाद फिर हमला किया गया। इस हमले में 3 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।

एक पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी इलाके में स्थित मीर अली के घर पर किए गए इस लक्षित हमले में 3 लोग मारे गए।

प्रधानमंत्री के विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार सरताज अजीज ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को शुक्रवार को बताया था कि सरकार सितंबर में अमेरिका के साथ ड्रोन हमलों के मुद्दे को उठाएगी। इसके सिर्फ 1 ही दिन बाद शनिवार को यह हमला हुआ।

पाकिस्तान की ओर से बार-बार विरोध जताए जाने के बावजूद अमेरिका ने अपना ड्रोन हमला अभियान बंद नहीं किया है। पाकिस्तान इन हमलों को उसकी संप्रभुता का उल्लंघन और आतंक के खिलाफ संघर्ष के लिए भी प्रतिकूल बताता है।

उधर अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में अल कायदा और तालिबान के बहुत से शीर्ष आतंकवादी मार गिराए गए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें