पाक में 468 कैदियों की फांसी पर रोक...

बुधवार, 28 अगस्त 2013 (10:03 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सैन्य अदालतों द्वारा आतंकवादियों समेत दी गई फांसी की सजा पर रोक लगा दी है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ सलाह मशविरा करने के बाद फांसी की सजा पर अमल को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने यूरोपीय संघ के दबाव में यह रोक लगाई है। सूत्रों के अनुसार ईयू ने अपने बाजार की पहुंच वरीयता के आधार पर देने के लिए मौत की सजा वाले कानून को समाप्त करने की शर्त रखी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें