पूर्व नियोजित था मिशेल का मुंबई डांस

मंगलवार, 10 जनवरी 2012 (22:50 IST)
FILE
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 2010 के भारत प्रवास के दौरान उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का मुंबई के एक स्कूल में एकाएक बॉलीवुड के गाने पर थिरकना व्हाइट हाउस द्वारा पूर्व नियोजित था और इसका मकसद दुनिया भर में एक सकारात्मक संदेश भेजना था। एक नई पुस्तक में यह दावा किया गया है।

‘द ओबामाज’ नामक इस पुस्तक में न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रकार जोडी कांटोर ने कहा कि बई में राष्ट्रपति दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध को लेकर वार्ता में लगे थे और प्रथम महिला अनाथों और बेसहारों के समूहों से मिल रही थीं और बॉलीवुड के गाने पर उनके साथ थिरक रही थीं।

कांटोर ने लिखा कि प्रथम महिला के स्टाफ फार्मूला जानते थे कि मिशेल को बच्चों से भरे एक कमरे में रखो, खासकर ऐसे बच्चे जो समाज से कटे हों, उन्हें आपस में बातचीत करने दो और फिर अंत में ऐसे पल के साथ इसे खत्म करो जिससे गर्मजोशी और सकरात्मक तस्वीर बनती हो।

किताब के मुताबिक मिशेल के स्टाफ की उप-प्रमुख मेलिसा विंटर ने बाद में बताया कि हमें यह मंच तैयार करना था। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने इस विवरण को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया हुआ बताया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें