प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग, 25 मृत

रविवार, 8 फ़रवरी 2009 (22:18 IST)
मडगास्कर की राजधानी में राष्ट्रपति भवन के बाहर सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों के गोलियाँ चलाने से 25 लोगों की मौत हो गई और 167 अन्य घायल हो गए।

हिंद महासागर के इस द्वीप में राजनीतिक हिंसा में वृद्धि के लिए देश के राष्ट्रपति और उनके चिर प्रतिद्वंद्वी को दोषी ठहराया गया है।

राष्ट्रीय पुलिस की संचार प्रमुख लाला राकोतोनिरिना ने रविवार को कहा मृतक संख्या मुख्य अस्पताल से मिली रिपोर्ट के आधार पर बताई गई है। गत शनिवार की हिंसा के बाद हो सकता है कि अन्य पीड़ितों को निजी अस्पतालों में भी ले जाया गया हो।

स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि आरटीए स्टेशन का एक संवाददाता एंडो रातोवोनिरिना भी मृतकों में शामिल है। रेडियो ताना की संवाददाता हेरितियाना अंजारासन ने कहा हम सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के बीच समझौते की बातचीत कराने की कोशिश कर रहे थे, तभी पहली बार गोलियाँ चलने की आवाज सुनाई दी और गोली हमारे एक सहकर्मी को लगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें