फैशन आईकॉन प्रिंस हैरी के प्रशंसकों को यह जानकर झटका लग सकता है कि हैरी ने पिछले दो सालों से अपने बालों को नहीं धोया है।
सन ऑनलाइन की रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरी पूर्वी ब्रिटेन के स्लीफोर्ड में एक पब में आर्मी ऐयर कॉर्प प्रशिक्षण के पहले चरण के समापन पर अपने दोस्तों के साथ उत्सव मना रहे हैरी ने अपने दोस्तों से कहा कि मैंने दो साल से अपने बाल नहीं धोए हैं।
एक झटका सहने के बाद हैरी के दोस्तों को दूसरा झटका तब लगा, जब हैरी ने दावा किया कि वे पब में सिर्फ 20 पाउंड ले कर आए हैं और उनके पास शराब खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं।