फेरल को ‘लॉस्ट बुकर’ पुरस्कार

गुरुवार, 20 मई 2010 (12:32 IST)
दिवंगत लेखक लेखक जे जी फेरल को उनके उपन्यास ‘ट्रबल्स' को बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह उपन्यास 40 साल पहले प्रकाशित हुआ था और ब्रिटेन का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पहली बार किसी दिवंगत लेखक को दिया गया है।

फेरल को ‘द लॉस्ट बुकर’ पुरस्कार 1970 के दशक की पुस्तकों की श्रेणी में दिया गया । 1971 में नियमों में बदलाव के कारण ये किताबें पहले दौर में पुरस्कार की दौड़ से बाहर हो गयी थीं।

1969 में जब पुरस्कार की शुरूआत हुई तो 1970 में पहला पुरस्कार एक साल पीछे यानि 1969 में प्रकाशित उपन्यासों में से किसी एक को दिया गया था लेकिन 1971 का पुरस्कार 1971 में ही प्रकाशित उपन्यास को मिला। इससे 1970 का पुरस्कार छूट गया।

फेरल की 44 साल की उम्र में 1979 में मृत्यु हो गयी थी। कल उन्होंने मौरियल स्पार्क और नीना बाउडेन समेत कई लेखकों को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता।

बुकर पुरस्कार के साहित्य निदेशक आयोन ट्रेविन ने बताया ‘ट्रबल्स एक ऐसा उपन्यास है जो पहली बार प्रकाशित होने के 40 साल बाद भी कभी भी आउट ऑफ प्रिंट नहीं रहा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें