फ्रांस जी-20 के मसौदा बयान से असंतुष्ट

बुधवार, 1 अप्रैल 2009 (18:25 IST)
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने बुधवार को कहा कि लंदन में गुरुवार को होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयार मसौदा बयान से उनका देश और जर्मनी पूर्णत: संतुष्ट नहीं हैं।

सरकोजी ने यूरोप-1 रेडियो पर लंदन में जी-20 देशों के नेताओं के साथ होने वाले रात्रिभोज से कुछ ही देर पहले कहा कि मसौदे के मौजूदा स्वरूप से न फ्रांस संतुष्ट है न ही जर्मनी।

फ्रांस ने पूर्व प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के सम्मेलन से पूर्व फ्रांस ने अपनी आपत्ति जाहिर की है ताकि वित्तीय क्षेत्र पर ज्यादा कड़े नियमन पर समझौता हो सके।

सरकोजी ने मंगलवार को दी गई धमकी को फिर से दोहराया कि यदि नेताओं ने वैश्विक वित्तीय प्रणाली के कठोर नियमन की माँग पर अमल नहीं होता तो वे सम्मेलन का बहिष्कार करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें