बेनजीर के हत्यारे की पहचान

मंगलवार, 8 जनवरी 2008 (21:51 IST)
पाकिस्तान पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि उसने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजरी भुट्टो की हत्या करने वाले तथाकथित आरोपी की पहचान कर ली है।

पाकिस्तान की आधिकारिक समाचार एजेंसी एपीपी की ओर से आज स्थानीय निजी टेलीविजन चेनल एआरवाई वन की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया कि घटना से जुड़े वीडियो टेप में कातिल को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

जाँचकर्ताओं के अनुसार इससे जुड़े एक टेप में गत 27 दिसंबर को रावलपिंडी में एक रैली के दौरान श्रीमती बेनजीर को गोली मारने वाले को देखा गया है।

घटना में कथित आरोपी की भी मौत होने की जानकारी दी गई है। कातिल को सूबा-ए-सरहद प्रांत के स्वाबी जिले का निवासी बताया गया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक इसकी पहचान के बाद उसके पुश्तैनी घर पर पुलिस ने छापा मारकर इससे जुड़े तथ्य जुटाने की कवायद शुरू कर दी है।

हालाँकि इस मामले में पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जावेद इकबाल चीमा ने इन खबरों से इनकार किया कि बेनजीर की हत्या में शामिल बंदूकधारी की पहचान कर ली गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि भुट्टो की हत्या के सिलसिले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें