ब्रिटिश रेल कंपनी ने 125 साल पूरे किए

बुधवार, 26 नवंबर 2008 (12:26 IST)
ब्रिटेन की पुरानी रेल कंपनियों में एक कंपनी अपनी 125वीं जयंती मना रही है। इस कंपनी ने 1920 तक भारतीय रेलवे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

रेलवे के ऐतिहासिक स्थान डार्लिंगटन में स्थित हेनरी विलियम्स लिमिटेड ब्रिटिश रेलवे नेटवर्क को 1883 तक इंजीनियरिंग साजो-सामान उपलब्ध कराता रहा।

इस कंपनी ने 1920 में कोलकाता में अपनी पहली निर्माण इकाई की स्थापना की थी और भारतीय रेलवे नेटवर्क के विकास में सहायता की थी।

कंपनी के अध्यक्ष होवार्ड डिले ने कहा कि हेनरी विलियम्स ने कम दाम में बढ़िया गुणवत्ता वाले सामानों का उत्पादन कर अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। वास्तव में हमारा नाम गुणवत्ता का पर्यायवाची है और हमें इस उद्योग में काफी बढ़त हासिल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें