भारत रणनीतिक भागीदारी-मलेशिया

मंगलवार, 8 जनवरी 2008 (21:22 IST)
भारत के साथ अपने बढ़ते संबंधों को रणनीतिक भागीदारी करार देते हुए मलेशिया ने द्विपक्षीय व्यापार और रक्षा सहयोग में हो रहे तेज विकास पर संतोष जताया है।

मलेशिया दौरे पर आए विदेशमंत्री एके एंटनी ने मेजबान देश के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बदावी से मंगलवार को सुबह मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक चली बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

दोनों नेताओं ने माना कि व्यापार और रक्षा के क्षेत्र में हो रही तेज वृद्धि भविष्य में संबंधों को मजबूत करने के लिए एक सकारात्मक घटनाक्रम है। दोनों पक्षों ने आसियान भारत मुक्त व्यापार क्षेत्र के शीघ्र पूरा होने की उम्मीद जताई।

एंटनी ने अब्दुल्ला के साथ हुई अपनी बातचीत को सौहार्दपूर्ण और गर्मजोशी से भरपूर करार दिया। भारत और मलेशिया ने कल रक्षा सहयोग बढ़ाने विशेषकर मलेशिया के वायु सेना कर्मियों को प्रशिक्षित करने और संयुक्त सैन्य अभ्यास करने की घोषणा की।

वेबदुनिया पर पढ़ें