भूकंप से फिर थर्राया चीन

सोमवार, 31 अगस्त 2009 (21:47 IST)
पश्चिमोत्तर चीन में सोमवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। इससे तीन दिन पहले इलाके में आये जोरदार भूकंप के कारण कोयला खदान ध्वस्त हो गई थी।

भूकंपविज्ञानियों ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी। भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार स्थानीय समयानुसार शाम सवा छह बजे महसूस किये गए इस भूकंप का केंद्र किंघई प्रांत के गोलमुद शहर में था।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को इसी क्षेत्र में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 6.2 मापी गयी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें