मंगल ग्रह पर इनसान ले जाए नासा

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010 (21:02 IST)
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बैक टु मून परियोजना को रद्द कर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश की इस एजेंसी को एक दशक में मंगल ग्रह पर इंसान को लेकर जाने के एक मिशन की जिम्मेदारी सौंपी है।

ओबामा ने नासा को 2025 से पहले चंद्रमा से आगे क्षुद्र ग्रहों की पड़ताल के लिए वहाँ भी खगोलविदों को भेजने का लक्ष्य दिया है।

फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर स्थित नासा मुख्यालय में अपने एक भाषण में ओबामा ने अगले पाँच सालों में इसका बजट 6 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हम सौरमंडल की रोबोटिक पड़ताल को बढ़ाने में कामयाब होंगे जिसमें सूरज के वातावरण की जाँच, मंगल और अपनी दूसरी मंजिलों के लिए नए स्काउटिंग मिशन और हब्बल पर नजर रखने वाली एक उन्नत दूरबीन भी शामिल होगी जो ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने के बारे में पहले से कहीं ज्यादा हमारी मदद करेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें