मंत्री को महँगी पड़ी समलैंगिक की दोस्ती

रविवार, 30 मई 2010 (14:13 IST)
ब्रिटेन में कंजर्वेटिव की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार को उस वक्त करारा झटका लगा जब वित्त मंत्री डेविड लॉज को अपने खर्चे के घोटाले के खुलासे के बाद इस्तीफा देना पड़ा।

वित्त मंत्री और लोक व्यय को कम करने के प्रभारी लॉज ने कल रात इस्तीफा दे दिया जब यह खुलासा हुआ कि उन्होंने करदाताओं की 40,000 पाउंड की राशि अपने समलैंगिक दोस्त को दे दी।

हालाँकि प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने निजी तौर पर यह साफ किया कि उनका पद छोटे अंतराल के लिए सुरक्षित है लेकिन यौन झुकाव और ईमानदारी के हुए खुलासे के बाद करोड़पति लॉज के लिए इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

कैबिनेट से अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए लिबरल डेमोक्रेट सांसद ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं बजट और व्यय की समीक्षा का महत्वपूर्ण काम कैसे कर पाउँगा जब मुझे हालिया निजी और सार्वजनिक गड़बड़ियों के आरोपों से ही जूझना पड़ रहा है।

लॉज का 17 दिन का कार्यकाल आधुनिक राजनीतिक इतिहास में अब तक का सबसे छोटा कैबिनट करियर रहा।

लॉज के इस्तीफा देने से पहले लिबरल डेमोकेट्र नेता निक क्रेग ने उन्हें इससे निकालने की भरसक कोशिशें की। लॉज का स्थान लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के डैनी अलेक्जेंडर लेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें