महिला डॉक्टर ने नवजात को बेचा...

शनिवार, 3 अगस्त 2013 (13:04 IST)
FILE
बीजिंग। चीन के उत्तर पश्चिम शानजी प्रांत में नवजात बच्चे की तस्करी के मामले में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक झांग नाम की महिला रोग विशेषज्ञ पर एक नवजात बच्चे को एक पुरुष के हाथों बेचने का आरोप है। इस सौदे में इसे 21600 युआन या 2,15,316 रुपए मिले थे।

नवजात की मां से क्या बोली डॉक्टर... अगले पन्ने पर..


झांग ने नवजात बच्चे की मां को बताया कि उनका बच्चा कन्जीन्यल संक्रमण से ग्रस्त है, जिससे वह अपंगता का शिकार हो सकता है। उसने बच्चे की मां से बच्चे की देखभाल के लिए कपटपूर्वक ले कर उसे बेच दिया।

बाद में बच्चे की मां ने पुलिस के पास बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगो को हिरासत में ले लिया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें