माल वाला विधेयक मंजूर नहीं-ओबामा

बुधवार, 4 फ़रवरी 2009 (22:33 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति ने देश की कंपनियों को केवल अमेरिकी माल खरीदने के लिए बाध्य करने के प्रावधान वाले विधेयक पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि इससे दुनिया में गलत संदेश जाएगा।

ओबामा ने कहा ऐसे समय में जबकि दुनिया वैश्विक आर्थिक गिरावट के दौर से गुजर रही है, उसमें इस विधेयक से यह संकेत जाएगा कि अमेरिका अपने बाजार में संरक्षणवादी उपाय कर रहा है। उन्होंने कहा इस विधेयक को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

अमेरिका के विभिन्न कानूनविदों द्वारा समर्थन किए गए उक्त विधेयक के बावजूद देश के प्रमुख उद्योगमंडल यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इसका विरोध किया है। चैंबर ने विधेयक के खिलाफ अभियान भी छेड़ दिया है। इसके पीछे तर्क है कि ऐसे प्रावधान से दुनिया के अन्य देश अमेरिकी सामान के खिलाफ भी भेदभाव की कार्रवाई शुरू कर देंगे, जो अमरीका के लिए लाभप्रद नहीं होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें