मिस्र में बहुमूल्य वस्तुओं की लूट

रविवार, 13 फ़रवरी 2011 (23:31 IST)
मिस्र के अधिकारियों ने कहा है कि हुस्नी मुबारक को राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान मिस्र के प्रसिद्ध संग्रहालय से कई बहुमूल्य वस्तुओं को लूट लिया गया है।

प्राचीन वस्तुओं के राज्यमंत्री जाही हवास ने बताया कि तहरीर चौक पर स्थित इस संग्रहालय से लूटी गई वस्तुओं में तूतनखामेन की प्रतिमा और कई अन्य प्रतिमाएँ शामिल हैं।

संग्रहालय के निदेशक तारिक अल अवदी ने बताया कि लुटेरों ने भारी तोड़फोड़ भी की जिसमें 13 प्रदर्शन बक्सों और 70 कलाकृतियों को नुकसान पहुँचा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें