मुशर्रफ मौत की सजा के हकदार-इमरान

रविवार, 4 नवंबर 2007 (10:31 IST)
प्रमुख विपक्षी नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने देश में आपातकाल लागू करने के लिए राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की कड़ी आलोचना की।

तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान ने देश की जनता से मुशर्रफ के इस कदम का विरोध करने और मुशर्रफ द्वारा नियुक्त नए मुख्य न्यायाधीश को मान्यता न देने का आह्वान किया।

इमरान ने कहा कि मुशर्रफ के दिन गिने-चुने रह गए हैं और सभी लोकतांत्रिक ताकतों को एकजुट होने तथा लोगों को सड़कों पर उतारने की जरूरत है।

विपक्षी नेता ने कहा कि उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर राजद्रोह किया है। सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें कोई भी असंवैधानिक कदम उठाने से मना किया था। इमरान ने कहा कि वे मौत की सजा के हकदार हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें