मुहामलाई में कई जगह सेना का कब्जा

बुधवार, 7 जनवरी 2009 (21:30 IST)
श्रीलंका की सेना ने बुधवार को मुहामलाई एवं जफना प्रांत के किलाली में लिट्टे के कई इलाकों पर कब्जा कर लिया और सेना अब एलीफैंट दर्रे पर फतह की तैयारी में जुटी है।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया आगे बढ़ रही सेना ने मुहामलाई और किलाली में लिट्टे की द्वितीय अग्रिम रक्षा पंक्ति पर कब्जा कर लिया और एलीफैंटा दर्रे पर कब्जे के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

दर्रे के पास लिट्टे की रक्षा पंक्ति पर श्रीलंका की सेना अपना दबाव बनाए हुए है और जाफना एवं किलिनोच्चि में वह आगे बढ़ रही है। मुलतिवु में लिट्टे के अंतिम गढ़ पर कब्जा करने के लिए उसका दबाव बना हुआ है।

अधिकारियों के अनुसार सेना जाफना में मुहामलाई इलाके से दो किलोमीटर एवं पलाली हवाई अड्डे से आज डेढ़ किलोमीटर आगे बढ़ चुकी है। एलीफैंटा दर्रे के पास सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में लिट्टे विद्रोहियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

रक्षा मंत्रालय ने कहा पिछले कुछ दिनों में मुलतिवु पुथुकुदियीरुप्पु एवं विश्वमाडु इलाकों के सैकड़ों लोगों ने सुरक्षा बलों से अपनी हिफाजत की माँग की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें