मोटे हैं तो बचें ‍सीटी स्कैन से

रविवार, 8 अप्रैल 2012 (18:47 IST)
FILE
अगर आप मोटे हैं तो आपको अपनी चर्बी घटाने के लिए एक बार फिर से सोचना चाहिए। एक नए अध्ययन से पता चला है कि मोटे लोगों का सीटी स्कैन होने पर उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

मोटे लोगों की स्पष्ट तस्वीर लेने के लिए सीटी स्कैन के दौरान रेडियोलॉजिस्ट औसत वजन के आदमी की तुलना में आमतौर पर एक्सरे की ऊंची खुराक का उपयोग करते हैं।

अब न्यूयॉर्क स्थित रेनस्सेलाइर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के एक दल ने कहा है कि यह नुकसानदेह हो सकता है, क्योंकि सीटी स्कैन के दौरान औसत वजन के व्यक्ति की तुलना में मोटे व्यक्ति का शरीर आंतरिक हिस्सा 62 प्रतिशत अधिक संपर्क में आता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें