म्यांमार में इंटरनेट पर लगी रोक

शुक्रवार, 28 सितम्बर 2007 (22:42 IST)
म्यांमार की सैन्य सरकार ने लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के खिलाफ उनकी कार्रवाई के विडियो, फोटोग्राफ और अन्य संबंधित सूचनाएँ बाहर भेजने से रोकने के लिए इंटरनेट सुविधाओं पर लगाम कसने के लिए साईबर कैफे की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया।

शहर में इंटरनेट कैफे की दुकानें बंद हैं और मुख्य इंटरनेट सर्विस प्रदाता भी इसका जबाव देने को तैयार नहीं है।

उल्लेखनीय है कि यहाँ के फ्रीलांस रिपोर्टर सैन्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और उसके खिलाफ होने वाली कार्रवाई की खबरें इंटरनेट के माध्यम से ही चोरी छिपे देश से बाहर भेजते रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें