यूरोप के वैज्ञानिकों को चिकित्सा का नोबल

मनुष्य में गंभीर बीमारियाँ पैदा करने वाले विषाणुओं की खोज के लिए एक जर्मन तथा दो फ्रांसीसी वैज्ञानिकों ने वर्ष 2008 के लिए चिकित्सा विज्ञान का नोबल पुरस्कार जीत लिया है।

जर्मनी के हेराल्ड जूर हासेन को महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा सरवाइकिल में होने वाले कैंसर के कारणों तथा फ्रांस के प्रैंकोइस बैरे सिनोसी और लुस मोंटेगनियर को एड्स के विषाणुओं की खोज के लिए 14 करोड़ डॉलर के इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।

नोबल पुरस्कार प्रदान करने वाली स्वीडन की संस्था कैरोलिनस्का संस्थान ने सोमवार को यह घोषणा की।

वेबदुनिया पर पढ़ें