लादेन के पुत्र को पहली पत्नी ने छोड़ा

रविवार, 5 अगस्त 2007 (22:35 IST)
दादी की उम्र की ब्रिटिश महिला से शादी करने के बाद ओसामा बिन लादेन के चौथे पुत्र उमर से उसकी पहली पत्नी ने अलग रहने का फैसला किया है।

इस बात का खुलासा एक ब्रिटिश टैबलायड ने यहाँ किया।

'द सन' के अनुसार जेद्दा में अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ रह रही रशा बिन लादेन ने तब तक उमर के साथ नहीं रहने का फैसला किया है, जब तक कि वह अपनी 51 वर्षीय ब्रिटिश पत्नी जेन फेलिक्स ब्राउन को न छोड़ दे।

दरअसल रशा अपने पति की पाँच बार की तलाकशुदा महिला से शादी की खबरों से काफी आहत हैं। एक सूत्र ने बताया रशा काफी अजीब महसूस कर रही थीं। जेन सदैव चर्चा में रहती हैं।

सऊदी अरब के अखबार उनकी और उमर की शादी की खबरों से अटे पड़े हैं। रशा ने साफ किया है कि जब तक स्थितियाँ नहीं बदलतीं तब तक वह नहीं लौटेगी।

यद्यपि सऊदी कानून एक व्यक्ति को एक से अधिक बीवियाँ रखने का अधिकार देता है। एक अनाम सूत्र ने बताया रशा काफी अपमानित महसूस कर रही है, लेकिन उमर ने जेन को छोड़ने से इंकार कर दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें