सउदी अरब में टीवी स्टेशन बंद

मंगलवार, 11 अगस्त 2009 (20:40 IST)
सउदी अरब में अधिकारियों ने सेक्स के संबंध में एक सऊदी पुरुष द्वारा दिए गए बेबाक साक्षात्कार के प्रसारण के बाद लेबनानी टीवी स्टेशनों के सभी स्थानीय प्रसारणों को बंद कर दिया है।

संस्कृति और सूचना मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल रहमान अल हज्जा ने कहा कि रियाद में लेबनान के एलबीसी सैटेलाइट स्टेशन को सोमवार को बंद कर दिया गया। बंद करने का यह आदेश टीवी चैनल पर 15 जुलाई को प्रसारित कार्यक्रम के कारण लगाया गया है। पश्चिमी शहर जेद्दा स्थ्ति एलबीसी के अन्य सउदी ब्यूरो को शनिवार को बंद करने का आदेश दिया गया।

अल हज्जा ने कहा कि राजशाही की छवि को नुकसान करने वाले किसी भी मीडिया संगठन के खिलाफ यह स्पष्ट संदेश है। टीवी पर बेबाक साक्षात्कार देने वाले सउदी नागरिक माजेन अब्दुल जवाद को पूछताछ के लिए 31 जुलाई को हिरासत में ले लिया गया था।

एलबीसी के अधिकारियों ने पूरे मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें