सबसे तीव्र गति से चलने वाली लिफ्ट

सोमवार, 21 अप्रैल 2014 (22:30 IST)
टोक्यो। जापान की कंपनी हिताची दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली लिफ्टें चीन को मुहैया कराएगी। ये लिफ्टें चीन में ऊंची इमारतों में 72 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

इस इलेक्ट्रानिक्स और इंजीनियरिंग कंपनी ने कहा कि ये लिफ्टें 111 मंजिले, 530 मीटर ऊंचे गुआनझाउ सीटीएफ फाइनेंशियन सेंटर को उपलब्ध कराई जाएंगी। यह केंद्र गुआनझाउ में 2016 में खुलेगा।

यह लिफ्ट 43 सेकंड में पहले से 95वें मंजिले तक पहुंचेंगी। बयान के अनुसार हिताची सेंटर में दो तीव्र गति वाली लिफ्ट के अलावा 95 एलिवेटर लगाएगी। यह केंद्र गुआनझाउ में सबसे ऊंची इमारत होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें