सर गुलाम नून को 'लाइफटाइम अचीवमेंट'

सोमवार, 2 नवंबर 2009 (11:03 IST)
‘करी किंग’ के नाम से मशहूर अग्रणी अप्रवासी भारतीय व्यापारी सर गुलाम नून को इस वर्ष के वर्ल्ड फूड अवॉर्ड्स के दौरान लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। नून को यह पुरस्कार खाद्य पदार्थ उद्योग में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया गया।

नून ने ‘रेडी टू ईट’ श्रेणी के तहत 1987 में नून प्रॉडक्ट्स की शुरुआत की थी। इसमें भारतीय और थाई भोजन की श्रेणियों पर विशेष जोर दिया गया है।

लंदन में शनिवार रात पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान सर नून ने कहा-नून प्रॉडक्ट्स की कई साल पूर्व शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से पारंपरिक भोजन ने लंबा रास्ता तय किया है।

पुरस्कारों के तहत पाठक पिकल्स के मालिक मीना और किरीट पाठक को उल्लेखनीय उपलब्धि का पुरस्कार मिला। अग्रणी भारतीय रेस्टॉरेंट ‘द सिनामोन क्लब’ को रेस्टॉरेंट ऑफ द ईयर घोषित किया गया।

इस अवसर पर वर्ल्ड फूड्स एसोसिएशन के हैरी दुलाल ने कहा कि उनका उद्देश्य पारंपरिक भोजन की महत्ता को पहचान दिलाना सुनिश्चित करना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें