सिंगापुर के हिंदू मंदिर का अभिषेक

रविवार, 11 अप्रैल 2010 (16:11 IST)
सिंगापुर के सबसे पुराने हिंदू मंदिर का आज यहाँ एक भव्य समारोह के तहत अभिषेक किया गया, जिसमें राष्ट्रपति एसआर नाथन और 20,000 अन्य अतिथि शामिल हुए।

वर्ष 1827 में बने इस मंदिर का 40 लाख सिंगापुरी डॉलर की खर्च से व्यापक जीर्णोद्धार किया गया है।

यह अभिषेक समारोह मध्य व्यवसायिक जिले में हुआ, जहाँ पुजारियों ने श्री मरिअम्मन मंदिर के शिखर पर पवित्र जल डाला।

सिंगापुर के हिंदू दान बोर्ड ने बताया कि मंदिर की आंतरिक सज्जा के लिए भारत के 20 से अधिक कलाकारों ने काम किया है। जबकि, जीर्णोद्धार के कार्य में 40 लाख सिंगापुरी डॉलर खर्च हुए।

इस अभिषेक समारोह के बाद 48 दिनों तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी शुरूआत की गई।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा नियुक्त इस बोर्ड के तहत सिंगापुर में 20 हिंदू मंदिर हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें