सीआईए प्रमुख की खिंचाई

बुधवार, 12 दिसंबर 2007 (21:37 IST)
आतंकवाद के संदेह में संदिग्धों को कथित रूप से यातनाएँ पहुँचाने के दृश्य पेश करने वाले वीडियो टेप नष्ट करने के मुद्दे पर अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक को सांसदों के रोष का सामना करना पड़ा और वह उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाए।

सीआईए प्रमुख माइकल हैडन ने पिछले हफ्ते यह रहस्योद्‍घाटन कर सनसनी फैला दी कि आतंकवाद के संदेह में बंदी बनाए लोगों को कथित रूप से यातनाएँ देने के दृश्य पेश करने वाले वीडियो टेप 2005 में ऐसे समय नष्ट कर दिए गए, जब कांग्रेस उन्हें यातनाएँ देने के आरोपों की जाँच कर रही थी।

हैडन को अपने इस रहस्योद्घाटन पर कल बंद कमरे में आयोजित सीनेट की खुफिया मामलों की समिति की पूछताछ का सामना करना पड़ा। सुनवाई के बाद उन्होंने बताया कि वह इस प्रकरण पर तमाम तथ्य प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे क्योंकि उन्होंने सीआईए की कमान 2006 में संभाली जबकि यह सब उससे पहले हुआ।

सीआईए प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सीनेट की खुफिया मामलों की समिति को आश्वासन दिया है कि वह ऐसे साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे, जो उन्हें जवाब देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें