सूडान में रूसी वाणिज्य दूत पर हमला

बुधवार, 29 जनवरी 2014 (11:15 IST)
FILE
खारतूम। सूडान के गृह मंत्री ने बताया कि एक असंतुष्ट व्यक्ति ने खारतूम में रूसी वाणिज्य दूत और उसकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया।

देश की अधिकारिक समाचार एजेंसी एसयूएनए ने मंत्री को यह कहते हुए बताया कि राजनयिक और उनकी पत्नी पर रूसी दूतावास के बाहर हमला हुआ और हमलावर सेंट्रल अफ्रीका का नागरिक है।

मंत्री ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और राजनयिक और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आयी हैं।

अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी सूडान मीडिया सेन्टर के मुताबिक, हमलावर ने पूछताछ में बताया कि वह अपने भाई की मौत का बदला ले रहा था, जिसकी मौत बंगुई में यूरोपीय देश की सेना के हाथों हुई थी। उसका मानना था कि राजनयिक और उसकी पत्नी उसी देश के हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें