सेहत की जाँच करेगा बाथरूम में लगा शीशा

मंगलवार, 30 मार्च 2010 (20:32 IST)
आने वाले दस सालों में यह संभव होगा जब सुबह दाँत माँजते समय शीशे के सामने खड़े होने पर शीशा आपकी सेहत की जाँच करेगा और कोई दिक्कत सामने आने पर आपके डॉक्टर को सूचित कर देगा।

वैज्ञानिकों के अनुसार, भविष्य में बाथरूम में ऐसे शीशे लगाए जाएँगे जो आपकी सेहत और आपके लुक दोनों पर ध्यान देंगे।

ब्रॉडबैंड आधारित ये शीशे दाँत साफ करते समय आपकी सेहत से जुड़ी तमाम बातों पर गौर करेंगे। वे आपके रक्तचाप, वजन और दिल की धड़कन को नापेंगे और इस जानकारी को शीशे पर अंकित कर देंगे।

इसके अलावा, यह शीशा आपकी सेहत से जुड़ी किसी खास बात को सीधे ॉक्टर को ब्रॉडबैंड के जरिए ई-मेल से सूचित करेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें