स्पेन के रेलवे स्टेशन में विस्फोट

शनिवार, 25 अक्टूबर 2008 (13:03 IST)
उत्तरी स्पेन में बेरीज कस्बे के रेलवे स्टेशन में हुए विस्फोट से संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि बेरीज यूसकोटर्न रेलवे स्टेशन पर एक विस्फोट हुआ। इसमें संपत्ति को काफी नुकसान पहुँचा, लेकिन कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

प्रवक्ता ने बताया कि दो घंटे बाद अमोरेबियेता के पास एक अन्य स्टेशन में मोलोतोव काकटेल (अल्होकहल बम) फेंका गया, लेकिन उसमें भी कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हिंसा है या आतंकवादी हमला। उन्होंने बताया कि टेलीफोन के जरिये विस्फोट की पूर्व चेतावनी नहीं दी गई, जबकि बास्क अलगाववादी संगठन ईटीए ऐसा बराबर करती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें