स्वास्थ्य सेवाओं पर बहस चाहते हैं ओबामा

रविवार, 23 अगस्त 2009 (23:29 IST)
अमेरिका के स्वास्थ्य सेवा तंत्र में आमूल चूल परिवर्तन पर चर्चा के आलोचकों से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वे स्वास्थ्य संबंधी इस मुद्दे पर घृणित भ्रम फैलाना बंद करें।

ओबामा ने कट्टर विरोधियों के दावे को खारिज करते शनिवार को कहा कि अमेरिकी संसद में जिस आमूल चूल परिवर्तन पर चर्चा की गयी है उसमें अवैध आव्रजकों को स्वास्थ्य सुरक्षा दायरे में लाने या करदाताओं के पैसे से गर्भपात का कोई प्रावधान नहीं था।

ओबामा ने दोहराया कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है कि सरकार स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर अपना कब्जा जमाए जैसा कि सांसदों के साथ टाउन हाउल स्टाइल में होने वाली विवादास्पद बैठकों में दावा किया जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें