हक्कानी नेटवर्क से जुड़े हैं आईएसआई के तार

सोमवार, 4 जुलाई 2011 (12:39 IST)
अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के तार हक्कानी नेटवर्क के साथ जुड़े हैं और ओबामा प्रशासन को वहां की स्थिति का सही मूल्यांकन करना चाहिए।

एरिजोना के शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन ने सीएनएन पर साक्षात्कार के दौरान कहा कि हमारी बड़ी समस्याओं में से एक पाकिस्तान और वहां रह रहे उनके नेता हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि खुफिया एजेंसी आईएसआई औरा हक्कानी नेटवर्क के तार आपस में जुड़े हैं।

मैककेन ने कहा कि पाकिस्तान में सच्चाई का पता लगाने के लिए हम सही मूल्यांकन करने जा रहे हैं, क्योंकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आईएसआई के तार हक्कानी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं, जो (हक्कानी नेटवर्क) न केवल वहां होटल त्रासदी बल्कि अमेरिकियों और हमारे सहयोगियों पर हमले के लिए भी जिम्मेदार है। यह अस्वीकार्य है।

अब तक इस बात के कई संकेत नहीं मिले हैं कि क्या तालिबान बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जब तालिबान यह समझेगा कि वह खूनखराबे से अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता तब वह वार्ता के लिए तैयार होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें