आईटी खर्च 21.5 फीसदी बढ़ने की उम्मीद

रविवार, 3 जून 2007 (16:29 IST)
देश में इस वर्ष घरेलू सूचना प्रौद्योगिकी आईटी से संबंधित खर्च 21.5 फीसदी बढ़कर 75 हजार 891 करोड़ हो जाने की उम्मीद है।

आईटी से संबंधित वैश्विक सलाहदाता कंपनी आईडीसी के कंट्री मैनेजर कपिल देव सिंह ने 'डाइरेक्शन 08' नामक एक कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में बैंक, वित्तीय सेवा संस्थान, दूरसंचार, सरकारी क्षेत्र, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में आईटी क्षेत्र में निवेश होने की संभावना है।

सिंह ने बताया घरेलू आईटी खर्च के मामले में भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते देशों में है। पिछले वर्ष इस मद में 22.4 प्रतिशत की बढोतरी हुई थी।

उन्होंने कहा कि कंपनियों के अलावा आम आदमी भी आईटी क्षेत्र के उत्पादों और सेवा पर खर्च कर रहा है। यही कारण है कि कंप्यूटर, मोबाइल फोन, डिजीटल कैमरा, प्रिंटर, ब्रॉडबैंड आदि की खपत तेजी से बढ़ रही है।

आईडीसी के अनुसार आम आदमी और कंपनियों द्वारा हार्डवेयर पर खर्च बढ़ाने से आईटी क्षेत्र का बाजार निरंतर बढ़ता रहेगा। सिंह ने कहा कि इस वर्ष लघु एवं मध्यम व्यापारिक इकाईयों द्वारा आईटी उत्पादों पर खर्च बढ़ाने की संभावना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें